
शाजिया इल्मी बीजेपी में शामिल हुईं। आज बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस मैं शाजिया के साथ गीतकार और संगीतकार आनद राज आनद आज बीजेपी मैं शामिल होने की घोषणा करी
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद शाजिया ने मीडिया के सामने इसकी पुष्टि की थी और उम्मीद थी कि जल्द ही जॉइनिंग की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।
इससे पहले शाजिया बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचीं। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छी भेंट रही। उन्होंने मेरा जोरदार स्वागत किया। मैं जल्दी ही बीजेपी में शामिल होऊंगी।’ संभावना जताई जा रही है कि आज दोपहर 3 बजे बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाजिया को पार्टी में शामिल करने की घोषणा हो जाएगी।
शाजिया ने पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें प्रशासन का लंबा तजुर्बा है और वह बेहतरीन प्रशासक रही हैं, जिसका पार्टी को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोग कर रहे हैं कि यह बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक है और मुझे भी ऐसा ही लग रहा है।