इरोज सम्पूर्णम के निवासियों का मेंटिनेंस शुल्क बढ़ाने के विरोध में साथ आए विधायक तेजपाल नागर
इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के लोगो को दादरी विधायक तेजपाल नागर का समर्थन मिला है जिसके भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को इरोज के खिलाफ विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आने को कहा है
आपको बता दें कि सोसायटी के लोग आज बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेंगे सोसायटी के लोगो ने बताया कि बिल्डर ने अमानवीयता कि सारी हद पार कर दी है जहां पूरा देश आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं इरोज ग्रुप लगातार रह रहे फ्लैट मालिकों को ठग रही है। आज तक ना तो निवासियों को क्लब मिला और ना हीं कोई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मिला, ना हीं स्विमिंग पूल मिला बल्कि अनेक सुविधाओं से वंचित निवासियों को 28% बढ़ा हुआ बिल उनके घर पर आ गया
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने इस पर कहा संकटकाल में यह कदम सर्वथा अनुचित है। मेरा आग्रह है प्रबंधन इस कदम को वापिस ले। और सोसायटी निवासियों को तुरंत राहत दे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं एवं इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के निवासियों से बात हुई तो पता चला सोसायटी प्रबंधन ने मेंटेनेंस शुल्क बढ़ा दिया है।
— Tejpal Nagar MLA (@tejpalnagarMLA) April 26, 2020
संकटकाल में यह कदम सर्वथा अनुचित है। मेरा आग्रह है प्रबंधन इस कदम को वापिस ले। और सोसायटी निवासियों को तुरंत राहत दे।
आदरणीय विधायक जी आपने तुरंत संज्ञान लिया बिल्डर की इस अनुचित कार्यवाही का इसके लिए आपको नमन है।
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) April 26, 2020
हमारा पूरा प्रयास रहेगा बिसरख मंडल भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संकटकाल में सोसायटी वासियों के साथ खड़ा रहे। https://t.co/eJDV0Ufr9P
गुरुजी विधायक तेजपाल नागर जी बहुत सराहनीय कार्य ऐसे में बिल्डर द्वारा शुल्क बढ़ाने से निवासियों को बहुत परेशानी होगी अगर आप प्रयास करेंगे तो बिल्डर यह फैसला वापस ले लेगा आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
— Amit Rana (@AmitRan21897266) April 26, 2020