main newsएनसीआरनोएडा

लॉकडाउन स्टोरीज : सेक्टर 82 RWA की मनमानी, ब्रेन हेमरेज बीमार पत्नी के सहायता के लिए बुलाई बहन को नहीं दी परमिशन

कोरोना के कारण बीते 1 महीने से लॉक डाउनलोड जहां सब परेशान लोगों को खाना खिला रहे हैं बीमारों की मदद कर रहे हैं वही नोएडा में कई जगह आरडब्लूए की तानाशाही भी सामने आ रही है इससे ना सिर्फ उस सोसायटी में रहने वाले रेजिडेंट्स परेशान हो रहे हैं बल्कि अब पुलिस से शिकायत भी कर रहे है

ऐसा ही मामला सेक्टर 82 का सामने आया है। वहां रहने वाले गौतम अग्रवाल की पत्नी का ब्रेन हेमरेज हो गया। घर में छोटे बच्चे हैं ऐसे में उनकी देखभाल के लिए वह गुड़गांव से अपनी बहन को बुला रहे थे। गुड़गांव प्रशासन ने मजबूरी देखते हुए बहन को नोएडा आने का पास भी दे दिया गौतम ने आरोप लगाया कि सेक्टर ८२की आरडब्ल्यूए ने उसको सोसायटी में लाने पर ऐतराज जता दिया।

गौतम ने इस पर अपने दोस्त शोभित की मदद से ट्वीट किया इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने रिप्लाई किया कि अपने स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। इसके बाद नोएडा पुलिस ने फेज-2 थाना एसएचओ का नंबर देते हुए जानकारी दी है कि उनको निर्देशित कर दिया गया है। एक बार थाना इंचार्ज से संपर्क कर लें।

थाना फेज २ के एसएचओ फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में अगर कोई रह रहा है तो उसके घरवालों को आने से नहीं रोका जा सकता। उनके बच्चों की देखभाल के लिए उसकी बहन को सोसायटी में एंट्री दिलवाई जाएगी

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button