सेक्टर-70 पैन ओएसिस सोसायटी के लोगों ने एक महीने का मेंटिनेंस चार्ज नहीं जमा किया तो सोसायटी के बिल्डर ने सोसायटी की तीन टॉवर में लगे लिफ्ट को रिपेयर करवाने से मना कर दिया बाद में लोगों के हंगामा करने पर पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामले को सुलझाया
रविवार को पैन ओएसिस सोसाइटी,सेक्टर 70 नोएडा में बिल्डर ने कई टावरों की लिफ्ट रिपेयर करने से मना कर दिया। रेसिडेंट काफी परेशानी में थे, बहुमंजिला इमारत होने के कारण लिफ्ट का ना चलना लोगों को काफी दिक्कत और कठिनाई दे रही थी । सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं हो पा रही थी। इस सोसाइटी में करीब 2000 फ्लैट हैं ।
सोसाइटी निवासी शंभू शरण ने बताया कि बिल्डर का इस तरह ब्लैकमेल करना उचित नहीं है। मूलभूत सुविधाएं इस कठिन परिस्थिति में बहुत ही जरूरी है। दरअसल बिल्डर ने नोएडा अथॉरिटी को ढाई सौ करोड़ जमीन की कीमत अभी तक नहीं दी है जिसके कारण इस सोसाइटी के रेजीडेंट की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। लोग परेशान हैं और ऊपर से बिल्डर ने पिछले 2 साल के मेंटेनेंस राशि जोकि सभी रेजीडेंट ने एडवांस में जमा किया है उसका कोई हिसाब नहीं दे रहे। उल्टा उनसे नए मेंटेनेंस विल्स के भुगतान के लिए कह रहे हैं।
बायर्स का यह मानना है की जब तक बिल्डर रजिस्ट्री नहीं कराएगा तब तक उसको किसी भी पैसे का डिमांड करना सही नहीं होगा। ढाई सौ करोड़ बायर्स का ही पैसा है जिसको बिल्डर गबन कर गया है। इस धनराशि का इंटरेस्ट ही इतना है की उससे मेंटेनेंस का कार्य हो जाएगा। कल पुलिस के हस्तक्षेप से मामला किसी तरह से सुलझा, लेकिन बायर्स को यह आशंका है कि बिल्डर फिर से कोई लिफ्ट या किसी और मूलभूत सुविधा के आड़ में बायर्स को अनाप-शनाप मेंटेनेंस के पैसे को जमा करने के लिए मजबूर करेगा ।