नोएडा में आज का दिन प्रशासन के लिए राहत का दिन रहा है। प्रशासन से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सेक्टर १२१ के सोसायटी में २७ वर्षीय १ महिला को कोरोना संक्रमण कि पुष्टि हुई है । आज ११२ टेस्ट रिपोर्ट आयी थी जिसने १११ नेगेटिव हैं
आज प्रशासन ने ७ कोरोना मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है I जिसके बाद अब कुछ कोरोना संक्रमित मरीज १३८, ठीक हुए ८८ और एक्टिव मरीज ५० है I