गाजियाबाद में यशोदा अस्पताल का एक हिस्सा सील कर दिया गया है बतया जा रहा है कि वैशाली सेक्टर-5 पांच में रहने वाले एक व्यक्ति का कुछ दिन पहले यूरिन ब्लैडर से स्टोन हटाने के लिए ऑपरेशन हुआ था। मंगलवार को कुछ परेशानी होने पर मरीज कौशांबी के यशोदा अस्पताल पहुंचा था। जहां उसे मामूली ऑपरेट किया गया था।
मरीज का दो दिन पहले ही कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। इस सूचना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस मामले में मरीज को मेरठ मेडिकल कॉलेज एल-3 रेफर किया गया है। प्राइवेट अस्पताल में मरीज को अटैंड करने वाले डॉक्टर समेत 5 स्टाफ के सैंपल लिए गए हैं और सभी को होम क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के एक हिस्से और लॉबी को तीन दिन के लिए सील किया गया है। मरीज के परिवार वालों को भी क्वारंटीन किया गया है।