लॉकडाउन स्टोरीज: दादरी के कठेहरा निवासियों ने PMCare में दिए 78,456 रुपये

 दादरी ब्लाक के कठेहरा गाँव के सभी ग्रामवासियों के सहयोग से 78,456 रु की सहयोग राशि एकत्रित करके कोरोना पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में स्टेट बेंक ऑफ इंडिया दादरी स्थित बैंक मैनेजर श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव को जमा करायी गयी।

 इस मौके पर मास्टर लज्जाराम भाटी, जिले सिंह भाटी(दरोग़ा),  मेम्पाल भाटी, महेश भाटी, अरुण भाटी आदि उपस्थित रहे।

लॉक डाउन स्टोरीज में समाज क यूं हीरो को सामने ला रहे है जो सोशल मीडिया के प्रचार से अलग चुपचाप काम कर रहे है , अगर आपके पास कोई ऐसा है उसकी जानकारी हमें 9654531723 पर व्हाट्स अप्प करें I