जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में बड़ी संख्या में हॉटस्पॉट तथा कोरो ना के बढ़ते संक्रमण के चलते गौतमबुद्ध नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कार्यालयों को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद गौतमबुद्ध नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय, इकाई, प्रतिष्ठान अथवा सेवा चाहे वह केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हो या अर्ध सरकारी हो या निजी क्षेत्र की हो, प्रारंभ नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रोटोकाल एवं लॉक डाउन का पालन पूर्वक जारी रहेगा। इससे पहले यह अंदाज लगाया जा रहा था की प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 20 अप्रैल से कुछ कार्यालय खोले जा सकेंगे । लेकिन जिस तरीके से नोएडा में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है इसके बाद जिलाधिकारी ने ये फैसला लिया