गौर सिटी में 14th एवेन्यू में रहने वाले शख्स का गुणा संक्रमित होने की अफवाह पर नोएडा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए साफ किया है ऐसी किसी तरीके की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है । पुलिस के अनुसार अलीगढ़ की लैब में उक्त व्यक्ति का सैंपल टेस्ट टेस्ट होना बताया जा रहा है वर्तमान में वह व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में है और 14th एवेन्यू वाला उसका मकान पहले से ही बंद है
स्थानीय स्तर से पुष्टि नहीं हुई है, अलीगढ़ की लैब में उक्त व्यक्ति का सैंपल टेस्ट होना बताया जा रहा है वर्तमान में क्वॉरेंटाइन में बताया जा रहा है व 14th एवेन्यू में उसका मकान पहले से ही बंद है @SHObisrakh
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) April 13, 2020
आज शाम सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारियां आयी जिसमें कहा गया कि गौर सिटी में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है जिसके बाद गौर सिटी के लोगों में हंगामा मच गया लोगों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया से जानकारी के लिए संपर्क किया रवि भदोरिया ने इसको लेकर यूपी पुलिस को ट्वीट किया जिसके जवाब में नोएडा पुलिस ने अपना जवाब दिया है