नोएडा में आज पांच नए कोरो ना संक्रमित लोगों के मिलने की खबर आ रही है लेकिन इस बार यह हाईराइज सोसाइटी की जगह झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी और वाजिदपर गांव से आ रही है।
बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 5 स्थित जेजे कॉलोनी में ४ और वाजिदपुर गांव में १ नए कोरो ना संक्रमित मरीज मिले हैं इसके साथ ही अब तक नोएडा में कुल 55 केस हो गए हैं,
उप जिला मजिस्ट्रेट दादरी राजीव राय एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में दोनों स्थानों को प्रोटोकॉल के अनुरूप आगामी 5 अप्रैल की शाम 10:00 बजे तक अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है, ताकि दोनों स्थानों पर होम क्वॉरेंटाइन एवं सैनिटाइजेशन का कार्य निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित किया जा सके। जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को यहां पर अपने-अपने स्तर पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिले में अबतक 8 व्यक्तियों को कोरोना से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। शेष मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका इलाज कराया जा रहा है।
गाँव नंगली वाजिदपुर सैक्टर 135 में जो एक कोरोना पोजेटिव केश मिला है उसका नाम संदीप चौहान पुत्र मंगू है। इसकी पत्नी व बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव है । संदीप भी सेक्टर 135 के सीजफायर में काम करता था।