प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपक जलाने के आह्वान के बाद मानो पूरा शहर दीपोत्सव में डूब गया। इससे साफ पता चलता है कि रविवार को रात नौ बजे नोएडा ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर का कोना-कोना दीपक से जगमग हो गया।इस जगमहाट से अंधियारे को मिटा,कोरोना वायरस पर जरूर विजय पाएंगे। आत्म विश्वास की इस बाती के लौ से ऐसी शक्ति प्रज्वलित होगी जो कोरोना वायरस से लडऩे में हर किसी को मदद दे रही हो।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अरिहंत आर्डन , हवेलियां वैलेंसिया चेरी काउंटी , गौड़ सिटी , ऐस सिटी , स्प्रिंग मीडोज , ट्राइडेंट एंबेसी , पैरामाउंट इमोशन सोसायटी में।लोगो ने दिए जलाए
शहर में नेफोवा, नेफोमा, जैसी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भी दिए जलाए । नेफोमा की महासचिव रश्मि पांडे ने बताया कि वो कल से लोगो को प्रधानमत्री की मुहिम के लिए प्रेरित कर रही थी
नोएडा में समाजसेवी शैलेन्द्र बरनवाल ने बताया कि उनकी सोसायटी केपटाउन में लोग ने प्रधानमंत्री के आह्वहान पर दिए जलाए
गौड़ सिटी में रहने वाली भाजपा मंडल कार्यकर्ता शिखा शर्मा ने दिया जलाने के साथ साथ कविता के माध्यम से आभार प्रकट किया
वाह मोदी तूने तो वो कर दिखाया,
जो कोई और कभी सोच भी नहीं पाया,
तेरी मेहनत रंग लाई है और आगे भी लाएगी,
तू बस ऐसे ही करता जा अपना हर एक काम,
तुझे तो मंजिल खुद अपने पास लेने आएगी।
सामाजिक कार्यकर्ता डी के सिन्हा ने अपने संदेश में।कहा आज हमलोगों ने दिए जलाये, मगर सम्भव है आज बहुत से घरों में चूल्हा ना जला हो आप अपने सुविधा अनुसार जितना आपको उचित लगे उतना दान कर सकते हैं
नोएडा में गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री कि अपील पर दिए जलाए . सभा के प्रवक्ता अंबुज सक्सेना ने कहा कि इस आपदा काल में पूरा समाज प्रधानमंत्री के साथ है
स्प्रिंग मेडोस के निवासी विकाश कटियार ने बताया कि सोसायटी में महामृत्युंजय मंत्र के साथ भारत माता की जय के नारों का उदघोश किया गया। पैरामाउंट इमोशन के निवासियों द्वारा दीप जलाए गए, जिनके पास दीपक उपलब्ध नहीं थे उन लोगो ने टॉर्च और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर एकजुटता दिखाई
हवेलियां वैलेंसिया के रेजिडेंट्स भी प्रधानमंत्री की अपील पर साथ नजर आए । विनय सिंह ने बताया कि लोगो के उत्साह ने साबित कर दिया कि हमारे सभी लोग कोरो ना से लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ है
पूर्वी दिल्ली आप नेता ओर समजिक कार्यकर्ता वकार चौधरी ने बताया की आज लक्ष्मी नगर इलाक़े के मुस्लिम बहुल छेत्र में लोगों ने अपने अपने घरों पर मोमबत्ती जलकर प्रधान मंत्री की अपील पर रात नो बजे ९ मिनट तक घरों की बत्ती बद करके समर्थन किया ओर घरों की छत व बालकोनियो में मोमबती व मोबाइल की लाइटें जलाई