पालघर मॉब लिंचिंग मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इस मामले में बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें, महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार रात तीन साधुओ की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। रविवार को घटना के कुछ वीडियो सामने आए, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में भीड़ बुजुर्ग तीन लोगों को लाठी-डंडों से पीटती नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुशीलगिरी महाराज, 70 वर्षीय चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी और 30 वर्षीय निलेश तेलगड़े के रूप में हुई है, निलेश साधुओं का ड्राइवर था। ये तीनों लोग मुंबई से सूरत किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। पालघर जिले के एक गांव में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ इन पर टूट पड़ी। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया था,
सीएम योगी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग यूपी के सीएम योगी ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे से बात की है। ट्वीट में लिखा,
पालघर, महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के सन्तों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि जी, स्वामी सुशील गिरि जी व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े जी की हत्या के सम्बन्ध में कल शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी से बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु आग्रह किया। सीएम योगी ने कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं और बाकी को चिन्हित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह बताया गया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा शेष को चिन्हित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 20, 2020