कोरोना वायरस का असर दिल्ली के घने बसे जामा मस्जिद इलाके में देखने को मिला। यहां एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सेंट्रल दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में स्थित गली हकीम जी वाली में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इस गली में एक ही घर में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें से 6 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं
इस घटना के बाद परिवार के इन कोरोना पॉजिटिव सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूरे इलाके को अब सील कर दिया गया है साथ ही इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है।