दिल्ली के एक निजी अस्पातल में यमन के एक नागरिक की शुक्रवार (27 मार्च) को कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से मौत हो गई। कोरोना से दिल्ली में मौत का यह दूसरा मामला है। व्यक्ति को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 24 मार्च को उस वक्त भर्ती किया गया था, जब वह अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा था। वो यहां लीवर डोनर के तौर पर आया था और जरूरी जांच के लिए अस्पताल में रुका था।