देश में फैली महामारी को रोना को लेकर प्रधानमंत्री और राज्य सरकारें लगातार अपील कर रहे हैं कि वह उनके बनाए राहतकोषो में मदद करें जिसके बाद तमाम लोग उसमें ध्यान दे रहे हैं, इसी कड़ी में प्रसिद्ध उद्योगपति और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹10000000 का दान दिया है इसके साथ ही मार्च महीने का वेतन भी नहीं लेने का उन्होंने फैसला किया
सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से प्रार्थना की कि वह अगर पटना ऐसे अस्पतालों की सूची होने दें जहां एनएसथीसिया की सुविधा उपलब्ध है तो पटना के सभी अस्पतालों में जितने भी वेंटीलेटर उसकी कमी पड़ेगी उनकी पूर्ति आर के सिन्हा करेंगे
आपको बता दें की बिहार में आर के सिन्हा लगातार ऐसे आपदाओं में मदद करते रहते हैं I उनकी कम्पनी SIS अपने डेढ़ लाख कर्मचारियो के साथ देश में निजी सुरक्षा देने का काम करती है I बिहार में कई जगह लोगों को खाने गया सामान दे रहे हैं
देशभर में #Coronavirus महामारी से लोगों का बचाव करने का प्रयास प्रधानमंत्री @narendramodi जी कर रहे है। इस प्रयास में मैंने अपने सहयोग हेतु एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री सहायता कोष में दिया और साथ ही मार्च महीने का वेतन नहीं लेने का निर्णय किया हूं।@BJP4India @AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/huerTaVNhr
— RK Sinha, MP, BJP (@RKSinhaBJP) March 28, 2020