एनसीआरग्रेटर नॉएडा

लॉक डाउन reality check : 1 दिन के बाद ही दिखने लगा है ग्रेनो वेस्ट में सफाई पर असर, दुकानदार सप्लाई ना होने से परेशान

21 दिन के लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनाउंस तो कर दिया है मगर प्रशासन ग्रेटर नोएडा में अभी नीतियां बनाने में ही लगा है कल पूरे दिन इसी बात को लेकर असमंजस रहा की दुकानें कब खुलेंगे कितने बजे तक खुलेंगे अलग-अलग जगह से अलग बयान आते रहे और दोपहर बाद अधिकारियों ने ऑफिशल एक लेटर निकाला की दुकानें सुबह 6:00 बजे से शाम 11:00 बजे तक खुलेंगे इसके बाद आज दुकानदारों को जानकारी पहुंचने लगी है लेकिन दुकानदारों के अपने सवाल हैं

ग्रेनोवेस्ट ग्रॉसरी की दुकान चला रहे हैं एक दुकानदार का कहना है कि दुकान तो हम पूरे दिन खोल देंगे लेकिन पीछे से सप्लाई नहीं आ पाएगी तो हम बेचेंगे क्या ?
इस समय सबसे बड़ी समस्या पीछे से सप्लाई को निरंतर बनाए रखने की प्रशासन उस पर भी ध्यान दें तो हम पूरे दिन दुकान खोल पाएंगे

गौतम बुध नगर डीएम ने इस परेशानी को सही करने के लिए खबर लिखने के समय तक एक ट्वीट किया जिसमें सप्लाई को सही करने के लिए ऐसे सभी वाहनों के लिए कोई पास की जरूरत नहीं रहेगी इसको कंफर्म किया है और कहा है कि ऐसे वाहनों को पुलिस नहीं रोकेगी। यात्री वाहनों के लिए अभी बंद रहेगा

वही ग्रेनो वेस्ट के गांव में दुकान चला रहे हैं लोगों की समस्या है कि उनको पता ही नहीं है कि पास कैसे बनेंगे क्योंकि अधिकतर गांव में दुकान पति पत्नी और बच्चे मिलकर चला देते हैं तो वह अगर कहीं कुछ जा रहे हैं तो कल जिस तरीके से लोगों को रोका गया उसके बाद काम बंद करके ही बैठे हैं

सोसाइटी में हो रही है कम कर्मचारियो से सफाई की समस्या

लेकिन इससे इधर सोसाइटी के लोगों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं सबसे बड़ी समस्या है गार्ड्स सफाई कर्मचारी और मेंटेनेंस स्टॉप के लगातार काम पर ना आने की सोसाइटी में लगातार लोगों से रिक्वेस्ट की जा रही है कि वह अपना कूड़ा कम बाहर निकाले, एक जगह खुद रखते हैं क्योंकि क्लीनिंग स्टाफ नहीं आ रहा है क्योंकि अधिकांश स्टाफ गाजियाबाद रहता है और वहां से कोई साधन नहीं है जिससे वह आ जा सके तो ऐसे में अधिक अधिकतर स्टाफ घर बैठे हैं

दिल्ली की तरह हो ट्रांसपोर्ट व्यवस्था

अरिहंत आर्डन मे रहने वाले नवीन कुमार कहते हैं कि गौतम बुध नगर प्रशासन को दिल्ली की तरह कुछ बसें चलानी चाहिए ताकि लेबर सफाई करमचारी और गार्ड्स अपने काम तक आ जा सके इन बसों में सिर्फ उन्हीं लोगों को छोड़ने की परमिशन हो जिनके पास पास हो और अगर इनमें इस समय किराया ना लिया जाए तो वह और भी बेहतर

सोसायटी में स्थानीय डॉक्टर दे रहे हैं फ्री कंसल्टेशन

लेकिन इस सबके अलावा कुछ बेहतर भी हो रहा है लोग खुद सहायता के लिए आगे आ रहे हैं कल चेरी काउंटी में दो डॉ स्नेह भाजपा मंडल अध्यक्ष भदोरिया के आह्वान पर अपनी सेवाएं अगले 30 दिन तक निशुल्क देने का फैसला किया, भाजपा बिसरख मंडल रवि भदौरिया ने बताया कि स्प्रिंग मिडोज सोसायटी के भाजपा अध्यक्ष राजेश पांडे और रंजीत श्रीवास्तव, मंजीत श्रीवास्तव समेत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस सुंदर समाज सेवा के कार्य को किया। जिसका फायदा स्प्रिंग मिडोज के साथ साथ ला रेजीडेंशिया और निराला एस्टेट को भी होगा।

निराला एस्टेट में लोगो ने गार्ड्स को सोसायटी में खाने और सोने के किए इंतजाम

निराला स्टेट में लोगों ने गार्ड स्कोर सोसाइटी में ही रोक लिया और उनको खाने और बाकी चीजों के इंतजाम किया, निराला एस्टेट निवासी azeem खान ने कहा कि वो लोग सुरक्षा कर्मिओ के लिए इंतजाम कर रहे है और social distancing का भी ध्यान रख रहे हैं

स्प्रिंग मीडोज में गरीबों की मदद के लिए एक समूह बनाया गया है स्प्रिंग मिडोज के निवासी विकाश कटियार ने बताया कि अंकित सिन्हा एवं मुसद्दिर द्वारा बहुत ही अच्छी पहल कर सोसायटी में एक ग्रुप “feed the needy” बनाया। जिसके अंतर्गत सभी स्प्रिंग मिडोज निवासियों कीं मदद से ज़ो भी मज़दूर परिवार “India Lockdown” कीं वजह से अपने काम पर नही जा पा रहे। उन सभी परिवारों क़ो प्रति परिवार 2 KG rice, 1KG दाल, 1 KG आलू उपलब्ध कराए गए। जिससे वो खुद और उनका परिवार भूखा ना सोए। इस कार्य की खरीदारी व अन्य कार्यों में रचित, सुहैल, सागर, शीतल और विकाश आदि का विशेष सहयोग रहा।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button