देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच अब निजी लैब में भी कराई जा सकेगी I लेकिन इसके लिए लोगो को ५००० रूपए की फीस देनी पड़ेगे शुक्रवार को उच्च अधिकारियों की हुई बैठक में कोविड-19 की जांच के लिए पांच हजार रुपये शुल्क तय करने पर सहमति बन चुकी है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि देश में करीब 51 एनएबीएच सर्टिफिकेट प्राप्त लैब हैं जिन्हें लंबे समय से कोरोना वायरस की जांच करने के लिए अनुमति देने पर विचार चल रहा था।
आपको बता दें की पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा था कि अगर कोई निजी लैब चाहे तो वह मुफ्त में कोरोना वायरस की जांच कर सकती है।
लेकिन इसके बाद निजी क्षेत्र के लैब संचालकों ने एक सैंपल पर होने वाले खर्च को पर सवाल करते हुए कहा था की वो आपात स्थिति में सरकार का सहयोग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें कम से कम उसका मूलभूत खर्च भी मिलना चाहिए