Gurgaonmain newsएनसीआरगाजियाबादग्रेटर नॉएडाघर-परिवारदिल्लीनोएडालाइफस्टाइल

लॉक डाउन का मतलब यह नहीं कि बच्चे पढ़ना छोड़ दे ऑनलाइन लाइव क्लास की मदद ले……

दिल्ली एनसीआर में पूरी तरह से लॉक डाउन होने के कारण कोचिंग ट्यूशन का काम पूरी तरह से बंद हैl नीट एवं आईआईटी का एग्जाम कुछ समय के लिए ही स्थगित की गई है l ट्वेल्थ बोर्ड एवं 10th बोर्ड के सीरियस छात्र एवं उनके अभिभावक परेशान हैं कि उनकी पढ़ाई आगे किस प्रकार से होगी lक्योंकि सारे एग्जाम होने वाले हैं l लोक डाउन होने के कारण बच्चों का समय यूं ही बर्बाद हो रहा है , वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं l कुछ स्कूल में ऑनलाइन क्लासेस भी शुरू हो गई हैं l उन्हें होमवर्क मिलने शुरू हो गए हैं l

इन्हीं छात्रों एवं अभिभावकों के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शैलेंद्र वर्णवाल सर (केमेस्ट्री फैकेल्टी) ने ऑनलाइन कोचिंग/ट्यूशन क्लासेस शुरू की है l

उन्होंने बताया कि करोना पर लॉकडाउन होने के कारण आवागमन बंद है l हमारी सारी क्लासेस दिल्ली में होती है लॉक डाउन के कारण फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स कहीं भी नही आ जा सकते l हम भी घर पर ही हैं lजो पेरेंट्स सेंसियर हैं वह काफी परेशान हो रहे है l बच्चों के पढ़ाई की भविष्य की चिंता लगी है l बच्चों ने साल भर काफी मेहनत करके पढ़ाई की है l अंतिम महीने की पढ़ाई,रिवीजन, टिप्स एवं काउंसलिंग कंपटीशन के छात्रों के लिए काफी आवश्यक होते हैं l कंपटीशन के अंत में पूर्व के साल में आए हुए क्वेश्चन बैंक को सॉल्व किया जाता है,उनके लिए डाउट क्लीयरिंग क्लास फेस टू फेस का आयोजन किया जाता है l इसके अलावा जो बच्चे ट्वेल्थ में आ गए हैं उनका बोर्ड अगले साल होना है l सीरियस छात्र एवं उनके पैरंट्स इस समय तक पढ़ाई शुरू कर देते हैं l

लॉक डाउन में हम लोग कहीं जा नहीं सकते,लेकिन बच्चे की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पेरेंट्स के डिमांड पर ऑनलाइन कोचिंग शुरू किया गया l ऑनलाइन कोचिंग का मतलब रिकॉर्डेड वीडियो क्लिप नहीं बल्कि लाइव क्लास के द्वारा हम बच्चों को पढ़ाते हैं एवं उनके डाउट को फेस टू फेस तुरंत सॉल्व भी करते हैं lइसके लिए सूचना तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा हैl
कोचिंग एवं ट्यूशन क्लासेस का सर्वश्रेष्ठ तरीका फेस टू फेस पढ़ाई होता है जिसमें बच्चे अच्छी तरह से टॉपिक समझ सकते हैं और अपने डाउट पूछ सकते है l फेस टू फेस ऑनलाइन पढ़ाई से स्टूडेंट पर कंट्रोल होता है उनसे आप उसी समय बच्चों से क्वेश्चन पूछ सकते हैं,होमवर्क देने के साथ उसको चेक भी कर सकते हैं हैंl

रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर उतना प्रभावी नहीं होता हैl इसमें कंटेंट पुराने एवं सीमित होते हैं बच्चों पर कोई कंट्रोल नहीं होता l
शैलेंद्र वर्णवाल
लेखक ऑनलाइन कोचिंग चलाते है इच्छुक लोग उनसे 9891167773 पर संपर्क करें

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button