कहते हैं जब कुछ बुरा होता है तो उसके साथ कुछ अच्छा भी हो रहा होता है आज जब सारा संसार कोरोना के कारण परेशान हैं पूरा भारत कोरोना के डर के कारण लॉकडाउन है लोग घरों में हैं सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं सड़कें सूनी है बच्चे पार्क में खेल नहीं रहे हैं हर तरफ एक मायूसी है एक डर है कि कहीं कोरोनावायरस उनको बीमार ना कर दे
लेकिन रुकिये इन सब उदासियों के बीच एक खुशखबरी भी है नोएडा में आज एयर इंडेक्स अपने सबसे बेहतर स्तर पर है जिस स्तर को कम करने के लिए हैं सरकार लगातार कोशिश कर रही थी कि क्या बंद कर दिया जाए, कैसे ऑड इवेन किया जाए और कैसे थोडा सा स्तर कम किया जाए
ग्रेनो वेस्ट के रहने वाले डीके सिन्हा इस इंडेक्स को शेयर करते हुए कहते हैं कि इस ग्रीन एयर इंडेक्स के लिए कितनी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं सोचने की बात है I इस एयर इंडेक्स के अनुसार आज ये सबसे बेह्टर ९० के स्कोर पर है
लेकिन air index के ग्रीन होने का एक मतलब यह भी है कोरोना के सफलतम गमन के बाद सरकार चाहे तो कोशिश कर सकती है कि देश के एयर क्वालिटी को कैसे सुधारा जाए ।