नेफोवा सदस्यों ने लगातार चौथे दिन करीब 60 मजदूर भाइयों को 8-10 दिन का राहत सामग्री दिया। नेफोवा ने अब तक करीब 700 से ज्यादा परिवारों को राहत सामग्री देकर मदद पहुंचाया है। नेफोवा के पास राहत सामग्री वाली मदद के लिए लगातार फ़ोन आ रहे। नेफोवा सदस्यों ने आज उन सभी लोगों को लिस्ट बना कर उनके घर पर जा कर राहत सामग्री बाँटा।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले 2 दिन में उनके पास और नेफोवा सदस्यों के पास रोजाना कई फ़ोन कॉल आ रहे और राहत सामग्री देने का आग्रह कर रहे थे।आज बाँटे गए राहत सामग्री के हर एक पैकेट में 5kg आटा, 5kg चावल, 1kg दाल, एक लीटर सरसो तेल, 1 किलो नमक, न्यूट्रेला, मसाले, साबुन और सब्जियाँ दिया गया है।