ग्रेनो वेस्ट में ग्रेटर नोएडा अथरिटी अधिकारी अश्विन कुमार ने कल हवेलियां वेलेंसिया सोसायटी का दौरा दिया ऑर वहां हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया ।
सोसायटी निवासी विनय कुमार ने बताया कि अधिकारी ने बेसमेंट निरीक्षण के दौरान पाया कि कार पार्किंग की मार्किंग गलत है इसके साथ ही के टावर में स्टोर रूम भी गलत है उन्होंने इसके लिए सोसायटी के अधिकारी जतिन को इस हटाने के निर्देश भी दिए
उन्होंने सोसायटी निवासियों को सलाह दी कि वो RTI के माध्यम से सही जानकारी निकालें और फिर उसको आगे प्रोसीड करें ।
सोसायटी निवासियों ने एनसीआर खबर को बताया है कि गेट नो २ ऑर कामर्शियल टॉयलेट को लेकर भी बिल्डर ने मैप के अनुसार काम नहीं किया है जिसको लेकर जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी