कल रात 8:00 बजे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 12:00 बजे से 21 दिन के लोकडाउन की घोषणा की ग्रेनो वेस्ट की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लोग ग्रॉसरी तो छोड़िए मेडिकल शॉप तक पर बिना बाल शॉपिंग करने के लिए उम्र पड़े कुछ देर के लिए लगाकर प्रशासन बेबस है प्रशासन लोगों से अपील करता रहा समझाता रहा की जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध हैं और आगे भी उपलब्ध रहेगी इसलिए किसी भी तरीके की जमाखोरी से बचिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वासन दिया कि दूध और जरूरी सामानों की सप्लाई उनके घर तक पहुंचाई जाएगी इसके लिए 10,000 पुलिस वाहनों का प्रयोग भी किया जाएगा
ग्रेटर नोएडा अथरटी के एसीईओ दीपचंद्रा ने भी विशेष तौर पर एक वीडियो अपना रिलीज करा जिसमें उन्होंने लोगों से अपील करें कि किसी भी तरीके की जल्दबाजी ना करें उनकी जरूरत के सभी समान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी रोजाना उपलब्ध कराती रहेगी
अरिहंत आर्डेंन निवासी आशुतोष सिन्हा का कहना है की एक साथ बल्क बाइंग करने की आदत आदत सिस्टम को ब्रेक कर देगी हम सभी लोगों को इससे बचना चाहिए।
लेकिन इस सबसे बेहतर एक समाधान लेकर आए ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेक्टर 1 स्थित हवेलिया वैलेंसिया सोसायटी के रेजिडेंट्स सोसायटी के रेजिडेंट्स ,सोसायटी निवासी रोहित कुमार धनंजय सिंह विनय सिंह ने अपनी एक टीम बनाई जिसमें वॉलंटरी उन लोगों ने यह तय किया किसी एक चीज के लिए एक आदमी सब के आर्डर लेगा और उसको सामूहिक तौर पर बाहर से लाकर सबको डिसटीब्यूट कर दिया जाएगा उसके लिए उन्होंने एक ग्रुप बनाया जिसको बीएच ग्रॉसरी का नाम दिया अब लोग दूध दही कर दाल आटा चावल और दवाई जैसी जरूरतों के लिए ग्रुप में संबंधित व्यक्ति को आर्डर कर दे रहे हैं और एक नियत टाइम पर उनको डिलीवर हो जा रहा है
सोसायटी के लोगों ने दिखा दिया कि अगर हम समझदारी से काम लें तो देश में इस संकट की घड़ी में इस तरह के छोटे-छोटे ग्रुपों के माध्यम से ना तो किसी तरीके का पैनिक क्रिएट हो पाएगा ना ही लोग परेशान हो पाएंगे