ग्रेटर नोएडा की एयरटेल सोसाइटी में कोरोना के संदिग्ध मरीज के मिलने से हड़कंप मच गया है मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है बताया जा रहा है की ये व्यक्ति चीनी है और मोबाइल कम्पनी oppo का अधिकारी है I खबर लिखे जाने तक चीनी अधिकारी ने खुद को घर में बंद कर लिए था I सोसाइटी के लोगो ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी देर से पहुंची है
आपको बता दें कि बीते 3 दिन से corona को लेकर दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा ग्रेटर नोएडा हाई अलर्ट पर है देशभर में कोरोना को लेकर जहां अफवाह भी फैल रही हैं वहीं कुछ कार्यवाही की जा रही है डीएम बी एन सिंह ने कोरोना को लेकर अफवाहें फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की बात कही है
प्रशासन पहले ही 1000 कंपनियों को बीते 15 दिन में बाहर से आने वाले उनके कर्मचारियों की जानकारी देने को कह चुका है ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटी ओं में ऐसे लोग रह रहे हैं
#कोरोनावायरस पर क्या सच है और क्या अफवाह, इससे कैसे करें खुद को सुरक्षित : जानिये डा ऋचा अग्रवाल से