सेक्टर ७५ में गार्डेनिया गेटवे की पूरी बेसमेंट गिरने की खबर आ रही है I सोसाइटी निवासी राकेश कमरिया के अनुसार Cटावर के पीछे बेसमेंट गिरा है I राकेश के अनुसार बेसमेंट गिरने से लगभग २०० परिवार दहशत में है I और जल्द ही इसके लिए पुलिस में FIR कराने जा रहे है
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि थाना सेक्टर 49 के क्षेत्र में गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी आधी बनकर तैयार हो चुकी है और परिसर में बाकी टावर बनाने का काम चल रहा है, बिल्डर बेसमेंट के ऊपर स्विमिंग पूल का निर्माण करवा रहा था। शुक्रवार की शाम यह बेसमेंट भरभरा कर गिर पड़ा।
बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान बेसमेंट में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे हादसे के तुरंत बाद मौके से बिल्डर और ठेकेदार फरार हो गए हैं।
ये खबर लगातार अपडेट हो रही है