लखनऊ में कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने नॉएडा के तीन विधायक और लगभग ५० पत्रकारों पर भी कोरोना के सस्पेक्ट होने के खतरे को बढ़ा दिया है I दरअसल कनिका कप्पोर की पार्टी में बताया जा रहा है की की उत्तर प्रदेश के स्वस्थ मंत्री जय प्रताप सिंह भी चामिल थे I और जय प्रताप सिंह कल नॉएडा में थे I
जय प्रताप सिंह सिंह ने गौतम बुध यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड का जायजा लिया था। इसके बाद कलेक्ट्रेट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें करीब 50 पत्रकार शामिल हुए थे।
ऐसे में अब गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायकों, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और करीब 50 पत्रकार भी कोरोना वायरस के सस्पेक्ट में आ गए हैं।
ऐसे में कनिका कपुर के संक्रमित होने की खबर के बाद इसके बाद लखनऊ के साथ-साथ गौतमबुद्ध नगर जिले में हड़कंप का आलम है। वही जिला प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की लखनऊ में जांच की जा रही है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे के कदम पर निर्णय लिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि कनिका कपूर 15 मार्च को लखनऊ में एक पेज ३ पार्टी में शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी बीएसपी नेता अकबर अहमद डंपी की तरफ से आयोजित की गई थी और इसी में कनिका शामिल हुईं। उन्होंने एक पार्टी अपने घर पर और दूसरी ताज होटल में दी थी। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कई नेताओं ने शिरकत की थी। इसमें कथित रूप से यूपी सरकार से जुड़े कुछ लोगों के भी शामिल होने की बात आ रही है। लखनऊ के अलावा कनिका कपूर कानपुर में अपने एक रिश्तेदार की पार्टी में भी गईं। कनिका कपूर के रिश्तेदार संजय टंडन का कहना है कि गृह प्रवेश की पार्टी में 15-20 लोग आए थे। अब उन्हें कनिका के पॉजिटिव होने का पता चला। पूरी परिवार सेल्फ आइसोलेशन में चला गया है। कनिका कपूर पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने फ्लू के लक्षण छिपाए और कोरोना के लिए जरूरी स्क्रीनिंग प्रक्रिया से बचते हुए एयरपोर्ट से बाहर आ गई थीं।