दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से 200 से ज्यादा लोगों में कोविड 19 कोरोना के सस्पेक्ट मिलने की सूचना आ रही है एक साथ कोरोना के 200 संदिग्ध लोग मिलने के बाद से दिल्ली में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग एक दरगाह में ठहरे हुए थे। जिनमें कई लोग विदेशी बताए जा रहे है।
दिल्ली पुलिस के साथ डब्ल्यूएचओ की टीम वहां मौजूद है और सभी को कोरोना के टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा है जानकारी के अनुसार यह सभी विदेशी निजामुद्दीन की दरगाह के पास एक धार्मिक प्रोग्राम के लिए आए हुए थे और लॉकडाउन के बाद कहीं फस गए थे।
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बावजूद जुम्मा को निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी मरकज में विदेशी मौलवियों सहित 1000+ लोग शामिल हुए, लोग इसको दिल्ली दंगों के बाद यहां भी इंटेलिजेंस की असफलता बता रहे है