गौतम बुध नगर में बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को अनोखा चैलेन्ज दे दिया है I उन्होंने अखिलेश यादव को एक न्यूज़ चैनेल में आये बयान के ट्वीट पर जबाब देते हुए कहा की गौतमबुद्ध नगर की एक सीट जीत कर दिखा दे, हम राजनीति छोड़ देंगे। नहीं तो टीपू भैया राजनीति छोड़ दें… बोलो लग गई शर्त??
गौतमबुद्ध नगर की एक सीट जीत कर दिखा दे, हम राजनीति छोड़ देंगे।
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) February 18, 2020
नहीं तो टीपू भैया राजनीति छोड़ दें…
बोलो लग गई शर्त??@yadavakhilesh @samajwadiparty @anuragspparty https://t.co/prXz3Lhc5j
राजनीती के जानकार जहाँ इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे है वहीं अखिलेश यादव के लिए ये बड़ा चैलेन्ज भी हैं क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इस सीट पर समाजवादी पार्टी की ख़राब हालत किसी से छुपी नहीं है I पारप्रागत तोर पर ये सीट भाजपा की रही है उससे पहसे पहले इस पर बसपा का दबदबा रहा है
ऐसे में अगर अखिलेश यादव इस सीट पर जीतने का जबाब बिसरख मंडल अध्यक्ष को देना भी चाहे तो भी नहीं दे पायेंगे