दिल्ली हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है , मौजपुर , जाफराबाद के बाद आज सुबह दिल्ली के करावल नगर के टायर मार्केट में आगजनी एक घटना सामने आई है। पुलिस सुरक्षा न मिल पाने की वजह से वहां दमकल पहुंच नहीं पाया है। यहां सुबह वाहनों में आग लगा दी गई है।
वहीं दंगाईयो ने मीडिया कर्मियों पर हमला भी कर दिया है दिल्ली सरकार से आ रही जानकारी के बाद अब दिल्ली सरकार में मुखिया arvind केजरीवाल की नीं भी खुल गयी है I राजनैतिक लाभ हानि में लगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चारो और से उठ रहे सवालो के बाद अर्जेंट मीटिंग बुलाई है। हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी विधायक और अधिकारी शामिल होंगे।
आपको बता दें की अब तक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई है जिनमें एक हेड कॉन्स्टेबल शामिल है। हिंसा में 105 लोग घायल हुए हैं। जबकि आज सुबह पुलिस और रैपिड ऐक्शन फोर्स ने फ्लैगमार्च किया है
Delhi: Police & Rapid Action Force (RAF) personnel hold flag march in Brahampuri area, after stone-pelting incident between two groups in the area, today morning. #NortheastDelhi pic.twitter.com/NkjrSrmBPD
— ANI (@ANI) February 25, 2020