नॉएडा में बदमाशो ने कमल ज्वेलर्स में लूटपाट के बाद दूकान मालिक को गोली मार दी जिसके बाद लोगो ने हंगामा किया और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये I नोएडा में हाईटेक पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद यह बड़ी घटना है। कुछ लोग विरोध करने को आगे बढ़े ही थे कि बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी और उनमें खौफ़ पैदा कर भाग गए। बताया जा रहा है कि एक गोली पास में चाय बेचने वाले को भी लगी है।
बताया जा रहा है की आज सुबह सेक्टर 12 मे कमल ज्वेलर्स पर तीन बदमाश मोटरसाईकिल पर पहुचे। एक कर्मचारी को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूटपाट करते हुये शाप के मालिक नरेश पवार को गोली मारी एवं गोली चलाते हुये लूट करके भागकर चले गये।
ज्वेलर नरेश पवार को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी हालत गम्ब्भीर बनी हुई है I
शहर के सामाजिक एवं राजनैतिक नेताओ ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने मांग की पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा दिया जाय व बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा गौतमबुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू है इसके बावजूद शहर में दिन-दहाड़े बदमाशों द्धारा लूट-मार व गोली चलाने की घटनाओं में कमी नज़र नही आ रही है
नोएडा ज्वेलर ऐसोसिएशन के महासचिव एवं आल इंडिया ज्वेलर्स एंड जोल्डस्मिथ फैडरेशन ( AIJGF) के संस्थापक सुशील कुमार जैन ने कमल ज्वेलर्स की शाप के बाहर घटना स्थल पर प्रदर्शन किया एवं पुलिस से अपराधियो को गिरफ्तार करने एवं ज्वेलर्स की दुकान एवं घरो के बाहर उचित सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने की मांग की।