भारत का पहला 5G स्मार्टफोन आ गया है। यह स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G है। यह स्मार्टफोन रियलमी ने लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है।
यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 65W सुपरडार्ट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी दी गई है। Realme X50 Pro 5G का कड़ा मुकाबला iQOO 3 से होगा। iQOO 3 स्मार्टफोन 25 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा।
फोन में लगे हैं टोटल 6 कैमरे
Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX 616 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है।