दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को कल मतदान दिवस 8 फरवरी 2020 को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दिया जाएगा सवेतन अवकाश दिया जाएगा इसकी सुचना आज गौतम बुध नगर के डीएम बी एन सिंह ने दी उन्होंने जारी किये अपने आदेश में कहा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुध नगर ने सर्वसाधारण को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2020 का मतदान कल 8 फरवरी 2020 दिन शनिवार को होना है। अतः उन्होंने दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र के समीपवर्ती जनपद गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में स्थित समस्त दुकानों और वाणिज्यिक अधिष्ठान में कार्यरत कर्मचारीगण जो दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है, उनको मतदान दिवस 8 फरवरी 2020 दिन शनिवार को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख के प्रावधानों के अनुसार मतदान दिवस पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सवेतन अवकाश दिया जाए, ताकि उनके द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सके।