दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए लोगों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि इस हिंसा से नुकसान किसी के लिए ठीक नहीं है। कल किसी का भी नंबर आ सकता है।
उन्होंने कहा कि बैठक में विधायकों ने शिकायत की कि प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि सीमा से लगी सीमा को सील करने की जरूरत है। जिसपर शक हो उसे ऐहतियातन गिरफ्तार किया जाए।
सीएम ने कहा बाहर से भी लोग आ रहे हैं इसलिए बॉर्डर को सील करने की जरूरत है। एसडीएम से भी कहा गया है कि लोकल पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय अधिकारी पीस मार्च निकालें। लोकल लेवल पर अधिकारी पीस मीटिंग करें। मंदिरों और मस्जिदों से शांति की अपील की जाए।
उन्होंने कहा फायर डिपार्टमेंट को उन इलाकों में पहुंचने में दिक्कत आ रही है। सभी विधायकों की शिकायत थी कि पुलिस की संख्या कम है। इस बारे मैं गृह मंत्री जी से मिलकर बात करूंगा