गौरव चंदेल के हत्यारों को भले ही अभी पुलिस नहीं पकड़ पायी है लेकिन सरकार ने आज उनके परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए एक पहल की I डीएम बीएन सिंह आज gaurav चंदेल के घर पहुंचे और उनकी पत्नी को शाशन की और से २० लाख रूपए का चेक दिया
आपको बता दें की २ दिन पहले जब मेरठ के मंडलायुक्त अनीता मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह परिवार से मिलने आए थे तो ही उनकी पत्नी से उन्होंने इसके लिए उनकी बात सरकार तक पहुँचाने का वादा किया था
इसी क्रम में सरकार ने उनकी पत्नी को नौकरी देने की बात भी मान ली है साथ ही उनके पति के हत्यारों को पकड़ने का भी भरोसा दिलाया है
शहर के सामाजिक संगठनों ने सरकार की इस मदद पर ख़ुशी जताई है I नेफोवा के अधक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि नेफोवा कि चंदेल परिवार के लिए माँगे पूरी हुयी। उत्तर प्रदेश सरकार ने चंदेल परिवार को तत्काल 20 लाख रूपये कि आर्थिक मदद प्रदान किया, उनकी धर्मपत्नी प्रीति चंदेल के लिए सरकारी नौकरी कि माँग और उनके बेटे आदित्य चंदेल कि मुफ्त शिक्षा कि बात भी मान ली है।अब कातिल जल्द पकडा जाए वो मह्त्वपूर्ण हैl