गौतम बुध नगर जिले के ssp वैभव कृष्ण ने कल निलंबन की खबर आने के बाद शहर छोड़ दिया I उससे पहले उन्होंने पुलिस के व्हाट्स आप ग्रुप पर अपना सन्देश दिया और सभी सहयोगियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया
शहर के प्रबुद्ध जनों में छाई उदासी पर कुछ ने मनाई ख़ुशी
वैभव कृष्ण के निलंबन की खबर के बाद शहर में दोनों तरह की प्रतिक्रया सामने आयी जहाँ कुछ लोगो के लिए ये ख़ुशी की बात रही तो अधिकाश के लिए ये हताशा देने वाली खबर बनी
शहर के समाजसेवी , पत्रकारों और बुधिजिवियो के एक बड़ा ग्रुप ने इस निलंबन को ईमानदारी की सजा कहा
नॉएडा प्रेस क्लब के पंकज पराशर ने कहा कि नितांत निजी मसले के सार्वजनिक हो जाने के बावजूद जिले के लोगों और सिविल सोसायटी ने खुलकर उनका समर्थन किया। वैभव ने पुलिस का जो भी कायदा तोड़ा है, वह यूपी पुलिस देख लेगी, सजा भी देगी और मिलनी भी चाहिए। लेकिन, वैभव कृष्ण को निस्संदेह ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अफसर के रूप में नैतिक समर्थन मिलता रहेगा। हां, उनकी एक शानदार पारी का दुखद अंत हुआ है। नई पारी का इंतजार रहेगा।
वही वैभव कृष्ण के लिए #IsupportVaibhavKrishan चलाने वाले और NEFOWA के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा की वैभव क्रिशन का निलामबं एक दुःख देने वाली खबर है इससे बिल्डरों, दलालों का उत्साह बढ़ेगा , एक ईमानदार अधिकारी का इस तरह से जाना होम बायर्स की उम्मीदों को फिर से नाउम्मीद कर गया है