आज उत्तर प्रदेश रेरा के ग्रेटर नोएडा बेंच में कॉंसिलिएशन फोरम की बैठक आर डी पालीवाल जी कि अध्यक्षता में संपन्न हुयी। आज के बैठक में कुल 15 शिकायतों को संज्ञान में लिया गया जिसमे सबसे ज्यादा 12 मामले सुपरटेक के, 2 गौरसंस और 1 जेपी एसोसिएट्स के थे। सुपरटेक प्रोजेक्ट के सबसे ज्यादा फ्लैट का कब्ज़ा देने में देरी कि शिकायतों पर यूपी रेरा और क्रेडाई ने भी बिल्डर कि खिंचाई की और काम में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया।
सबसे ज्यादा शिकायतें फ्लैट मिलने में देरी और प्रोजेक्ट में कार्य ना होने को ले कर था । उन सभी शिकयतों के निस्तारण में बिल्डर ने फ्लैट पर कब्ज़ा देने के लिए एक निश्चित तिथि दिया और साथ में रेरा ने बिल्डर को घर खरीददार को एक्स्ट्रा पेनलटी देने के लिए भी निर्देशित किया।
इन मामलो कि सुनवाई में बिल्डर्स कि संस्था क्रेडाई के तरफ से अमित मोदी और नवीन गोयल और घर खरीददारों के तरफ से अभिषेक कुमार, अलोक कुमार, श्वेता भारती और मनीष कुमार शामिल हुए।