गौरव चन्देल हत्याकांड में जल्दी खुलासा करने और शहर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर आज 11 बजे से आयोजित की गई पदयात्रा को रद्द कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि गौरव चंदेल के समर्थन में पदयात्रा को प्रशंसन की परमिशन नहीं मिल रही है
साथ गौरव चन्देल का परिवार किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता है। इसलिए यह पदयात्रा रद्द की गई है।
वहीं कुछ लोग इस प्रकरण को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए गौरव चंदेल के परिवार और सामाजिक संगठनों को आशंका है कि इससे कहीं उनका आन्दोलन हाईजेक ना हो जाए
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है दोस्तों दुख की इस घड़ी में हमें अपनी बात रखनी है। इसलिए पदयात्रा गौरव जी के परिवार से बात करने के बाद श्रद्धांजलि सभा में बदला गया है। ये श्रद्धांजलि सभा सुबह 11:30 बजे गौर सिटी स्टेडियम में होगा। आप सब पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि दें।