main newsएनसीआरबाहरी एनसीआर
सुदीक्षा भाटी मामले में 2 गिरफ्तार, आरोपियों ने सुदीक्षा के साथ छेड़खानी से किया इनकार


बुलंदशहर की छात्रा सुदीक्षा भाटी की ऐक्सिडेंट में मौत के मामले में बुलंदशहर पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वह मोटरसाइकल भी जब्त कर ली जिससे ऐक्सिडेंट हुआ था। बताया जा रहा है की बुलेट मोटरसाइकिल दीपक सोलंकी के नाम पर है और उसे दीपक ही चला रहा था I हालाँकि आरोपियों ने सुदीक्षा के साथ छेड़खानी वाली बात से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि एक ट्रक की वजह से हादसा हुआ था

एसएसपी बुलंदशहर के अनुसार जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, आरोपियों तक हम लोग पहुंच गए हैं