वोट, चुनाव और जनसभा से क्या होता है? , इस शहर में आने के कारण हुई मेरे पति की हत्या , २ दिन पहले रात में मारे गये गौरव चंदेल की पत्नी ने जब उनसे मिलने सांसद डा महेश शर्मा से ये कहा तो डा महेश शर्मा के पास कोई जबाब नहीं था I
इस शहर में आने के कारण हुई मेरे पति की हत्या… गौरव चंदेल की पत्नी सासंद डॉ. महेश शर्मा से बोलीं।
— Pankaj Parashar (@PANKAJPARASHAR_) January 9, 2020
सुनाई खरी-खरी। पूछा वोट, चुनाव और जनसभा से क्या होता है? pic.twitter.com/FV4KCRSWaQ
२ दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग ना मिलने की हताशा आज प्रीती चंदेल के चेहरे पर साफ़ देखि जा रही थी ऐसे में हत्या के २ दिन बाद सहानभूति जताने पहुंचे डा महेश शर्मा बस इतना ही कह पाए कि गौरव चंदेल के हत्यारे जल्दी पकड़े जाएंगे। उन्हें कड़ी सजा मिलेगी उन्होंने परिवार को धैर्य बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
बाद में सासंद ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने एसएसपी और पुलिस अफसरों से बात की है। स्व गौरव चंदेल जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति के नौकरी की भी शीघ्र व्यवस्था कर दी जाएगी संवेदनाओं के साथ सहयोग देकर हम परिवार के दुःख को कुछ हल्का तो कर सकते है पर उन्हें न्याय तभी मिलेगा जब दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और इसके लिए हम कटिबद्ध है|