ग्र्टर नॉएडा वेस्ट में देर रात आना आपकी जान ले सकता है I गौर सिटी के 5th Avenue के श्री गौरव चंदेल की देर रात अपहरण हत्या की घटना से तो यही लगने लगा है , gaurav का शव सुबह 4 बजे परिवार को पृथला परथला चौक और हिंडन नदी के पुल के बीच मिला इस बीच परिवार ने बिसरख थाना में लिखित अर्जी दी , लेकिन वहां से जोई त्वरित कार्यवाही नही हुई। अंत मे बताया गया कि सुबह 10 बजे के बाद ही फ़ोन डिटेल नकालने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। थक हार कर परिवार और उनके सोसाइटी के मित्रो ने जब खुद ही रात को थाने से वापिस आ रहे थे तो फिर एक गाड़ी बार देखते हुए चलने लगे कि शायद कही मिल जाये। और गौरव पृथला परथला चौक और हिंडन नदी के पुल के बीच मृतक अवस्था में मिले
परिवार के अनुसार गौरव विगत रात अपने आफिस गुरुग्राम से अपनी गाड़ी KIA Seltos जो अभी 1 महीना पहले ही ली थी से वापिस गौर सिटी आ रहे थे। पृथला चोंक के पास उनकी अपने घर पर बात हुई ओर बोला 5 मिनेट में घर पहुंच रहा हूँ।लेकिन जब 30-40 मिनट तक नही पहुँचे तो घर से उनकी पत्नी ने एक बार फ़ोन किया। लेकिन उनका फ़ोन नही उठा। 30 मिनेट ओर इंतज़ार करने के बाद फिर परिवार वालो को चिंता हुई क्योंकि फ़ोन भी नही उठा रहे थे। बाद में गौरव पृथला परथला चौक और हिंडन नदी के पुल के बीच मृतक अवस्था में मिले उनकी गाड़ी भी वहां नहीं थी और उनका मोबाइल पर और लैपटॉप बैग भी पास में नहीं था। 102 नंबर पर कॉल करके पीसीआर बुलाई गई और यथार्थ हॉस्पिटल में फोन करने के बाद एंबुलेंस मंगाई गई जब एंबुलेंस से अस्पताल में लेकर आए तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के निवासियों में आक्रोश है लोगो ने पुलिस की भूमिका और हीलाहवाली पर सवाल उठाये हैं , नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार और nefoma के अनू खान दोनों ही इस मामले पर ssp से मिलने की बात कर रहे है वही एसएसपी वैभव कृष्ण ने परिवार से मिलने की बात कही है