केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी। गृह मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद अब यानी 10 जनवरी 2020 से CAA लागू हो गया है। पिछले महीने संसद के दोनों सदनों ने इस कानून को मंजूरी दी थी।
CAA के विरोध में पिछले महीने से कई इलाको में प्रदर्शन हो रहे है , तमाम जगह मुस्लिम प्रदर्शन कारियों ने हिंसा आगज़नी तक की लेकिन आज उन सब को नकारते हुए सरकार ने इसकी अधिसूचना लागू कर दी I
नए कानून में कानून में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होने वाले उन हिंदुओं, ईसाइयों, सिखों, पारसियों, जैनियों और बौद्ध समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ चुके हैं।