main newsग्रेटर नॉएडानोएडा

तेजतर्रार आईपीएस वैभव कृष्ण के ऊपर लगे आरोपों के बीच जनपद गौतमबुद्ध नगर के निवासियों ने ट्विटर पर चलाया अभियान,

पिछले दिनों गौतम बुध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के ऊपर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सेक्टर 20 थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को भी जानकारी दी। जिसके बाद आईजी मेरठ रेंज के देखरेख में कथित वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है।

हम इतने ईमानदार अफसर का हौसला कम होने देना नहीं चाहते हैं । उनके आने के बाद से अपराधियों में भय का माहौल है इसीलिए उनके खिलाफ कुछ लोग साजिश रच रहे हैं अतः हमारा नैतिक दायित्व बनता है कि इस समय एसएसपी महोदय को सपोर्ट करें इसलिए हम लोग उनके साथ खड़े हैं।।
अभिषेक कुमार
अध्यक्ष नेफोवा


वही जनपद में रह रहे निवासियों का यह कहना है कि यह फर्जी वीडियो एसएसपी की छवि को बदनाम करने के लिए फैलाया गया है एवं कुछ माफिया उनके कड़े कदमों से परेशान हैं और इस तरह से वह उन्हें बदनाम कर के जिले से स्थानांतरण करवाना चाहते हैं। एसएसपी को सपोर्ट करने के लिए जनपद के होमबायर्स एवं रेसिडेंट्स की संस्था नेफोवा ने ट्विटर पर #IsupportSSPNoida के नाम से अभियान चलाया.

आपको बता दें की नए साल के पहले दिन गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी के तीन कथित वीडियो बुधवार को वायरल हो गए। इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इनमें वह लेटे हुए लड़की से चैटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वीडियो को चैट करने वाली लड़की ने खुद ही रिकार्ड किया है और फिर उसे साजिश के तहत वायरल किया गया है।

वायरल विडियो पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने दी सफाई

वही डीजीपी ओपी सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच हापुड़ के एसपी संजीव सुमन करेंगे. संजीव सुमन एसएसपी वैभव कृष्ण से 4 बैच जूनियर हैं. इस मामले का सुपर विजन अलीगढ़ रेंज के एडीजी आलोक सिंह करेंगे. बता दें, वैभव कृष्ण ने वायरल वीडियो को फेक बताया था.

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button