रविवार को गौरव चंदेल के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के लोगो ने एक मूर्ति से चार मूर्ति तक हज़ारो की संख्या में पदयात्रा करी जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन ने इस पदयात्रा में शामिल लोगो पर कार्यवाही के संकेत दिए है पुलिस का कहना है हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे जबकि क्षेत्र में धारा १४४ लगी हुई है इसलिए अब धारा 144 तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी
आपको बता दें की इस पदयात्रा को लेकर सुबह १० बजे नेफोवा के अभिषेक कुमार से एक सन्देश भी करवाया गया था की पदयात्रा की जगह श्रधान्जली सभा का आयोजक किया जाएगा I लेकिन लोग उसके बाबजूद वहां बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं-बच्चे सभी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन पुलिस को इसे लेकर कानून याद आ रहा है.
एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल के मुताबिक, ये विरोध मार्च राजनीति से प्रेरित था और इसमें शामिल लोगों ने धारा 144 तोड़कर कानून का उल्लंघन किया. पुलिस विरोध मार्च कर रहे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी में है
वहीं इस मार्च को आयोजित करने वाले नेफिवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है वो इस मार्च की पूरी ज़िम्मेदारी लेते है I हमारा मार्च शांतिपूर्ण था और पुलिस के किसी भी कदम का स्वागत है