main newsNCR Khbaar TV
गौड चौक का नाम, स्वर्गीय “गौरव चंदेल चौक” : बीजेपी मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने सरकार से मांग

गौरव चंदेल हत्याकांड में स्थानीय जनता लगातार सरकार से जहाँ सीबीआई जांच की मांग कर रही है वहीं आज बिसरख मंडल से बीजेपी अध्यक्ष रवि भदोरिया ने क्षेत्र के विधायक , सांसद को टैग करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि जिस गौड़ चौक के पास उसकी हत्या की गयी उसका नाम गौरव चंदेल चौक किया जाए
आदरणीय @myogiadityanath जी,
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) January 21, 2020
अभी तक नोएडा एक्सटेंशन में स्वर्गीय गौरव चंदेल हत्याकांड के दोषी पकड़े नहीं जा सके हैं। अनुरोध है दोषियों को जल्दी पकड़ा जाए और गौर चौक का नाम, स्वर्गीय “गौरव चंदेल चौक” किया जाए।🙏🙏@dr_maheshsharma @tejpalnagarMLA @PankajSinghBJP @DhirendraGBN pic.twitter.com/3htq5RP3KW