दिल्ली में चुनावों की घोषणा आज चीफ इलेक्शन कमिश्नल सुनील अरोरा ने कर दी है, दिल्ली में ८ फरवरी को चुनाव होगा, ११ फरवरी को वोटो की गिनती की जायेगी उन्होंने बताया की delhi की ७० विधान सभाओ में लगभग १ करोर ४६ लाख मतदाता की लिस्ट इलेक्शन कमिशन ने तैयार की है , इसी के साथ आज चुनावी अधिसूचना लागु हो गयी है
दिल्ली चुनाव में इस बार ६० साल से उपर मतदातो को पिक एंड ड्राप की सुविधा रहेगी I ८० साल से उपर के मतदाता पोस्टल बैलेट का उपयोग कर सकेंगे
दिल्ली में नोटिफिकेशन १४ जनवरी को किया जाएगा , नामिशन की आखरी तिथि २१ जनवरी 2०२० और नामांकन वापस लेने की आखरी तिथि २२ जनवरी होगी I दिल्ली में इस बार १५ दिन का समय मिलेगा I