CAA के समर्थन में बीजेपी की मेरठ मंडल से आये कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ में एक रैली आयोजित की गयी जिसमे बीजेपी के तमाम शीर्ष नेता शामिल हुए , विशाल जनसभा में मुख्य वक्ता मा० राजनाथ सिंह जी केन्द्रीय व रक्षा मंत्री भारत सरकार रहे ।
मेरठ से मा० श्री राजनाथ सिंह ने साफ़ साफ़ कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व बर्दास्त नही किये जायेंगे और जो भी सरकारी संपत्ति की हानि होगी उसे उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से वसूलेगी ।
बिसरख मंडल में दर्शाई दमदार उपस्थिति
बिसरख मण्डल से भी मण्डल अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में रैली के लिए सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता को बसों से मेरठ की विशाल जनसभा में ले जाया गया ।
रैली को सफल बनाने में में मुख्य रूप से बिसरख मंडल से जीतू सैन , आदित्य भटनागर , जगन सिंह कपासिया , सुमित बैसोया , देवराज नागर , आशीष दुबे का प्रमुख योगदान रहा ।