आमआदमी पार्टी ने आज अपनी सभी ७० सीटो के लिए प्रतियाशियो की लिस्ट जारी कर दी I इस लिस्ट में पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया है। अपना टिकट कट जाने से कई विधायक नाराज हैं और उन्होंने खुलकर पार्टी के विरोध में बोलना शुरू कर दिया है।
बदरपुर के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने तो पार्टी पर टिकट बेचने का ही आरोप लगा दिया उन्होंने कहा बदरपुर की जनता के विश्वासघात किया गया है। यहां की टिकट बेची गई है।
उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी कई दलों से बातचीत भी चल रही है और वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। शर्मा ने कहा कि वे हर हाल में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, चाहे किसी दूसरे दल से लड़े या फिर निर्दलीय ही मैदान में उतरें। उनकी सीट से राम सिंह नेताजी को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी लीडरशिप पर हमला करते हुए शर्मा ने कहा कि वे आप के फाउंडर मेंबर रहे हैं और इतने सालों में भूमाफिया व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है लेकिन आज पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया है, जो कई तरह के आरोपों से घिरा है।