main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरगाजियाबादबाहरी एनसीआरभारत
मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी ने बांटा मास्क व सैनिटाइजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘मोदी 2.0’ के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी ने केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाई और वार्ड नं. 1 में घर-घर जाकर मास्क व सैनिटाइजर बांटा।
विधायक अजीतपाल त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक वर्ष में समाज के हर वर्ग की उन्नति, खुशहाली के लिए कार्य किया है। किसानों, मजदूरों की खुशहाली व विकास पर विशेष ध्यान रखा गया है।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, शहर अध्यक्ष नितिन गोयल, महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष शालिनी शर्मा ने भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाई। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के महामंत्री राकेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, अमरीश गोयल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।