गौरव चंदेल की हत्या को १ दिन बीत जाने के बाद आज क्षेत्र के २ विधायक धीरेन्द्र सिंह और तेजपाल नागर परिवार से मिलने पहुंचे I लेकिन सांसद के २ दिन तक मिलने ना आने से जनता और सामाजिक संगठनो में रोष हैं I लोगो का कहना है की शायद हमारे सांसद के पास लोगो की समस्याओं के तो समय है ही नहीं उनके दुःख में भी मिलना नहीं है I
वहीं नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सांसद और विधयाको को भेजे पत्रों में gaurav चंदेल की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और बच्चो के लिए शिक्षा का का प्रबंध करने की मांग की है I अभिषेक ने पत्र में लिखा है की अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके खिलाफ आन्दोलन भी किया जाएगा
हालाँकि बिसरख क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया के अनुसार सांसद डा महेश शर्मा कल गौरव के परिवार से मिलने जायेंगे I रवि ने सामाजिक संगठनो से इस पर राजनीती ना करने की भी अपील की I
रवि भदौरिया जी राजनीति नहीं कर रहे हैं। आप सियासत में हैं हम नहीं हैं।आप से अपील है कृपया पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवज़ा ज़रुर दिलवाएं।आप जैसे नेता अगर बोल देंगे तो सांसद, मंत्री इसे मान लेंगे। उम्मीद है इसी पोस्ट पर आप इन मांगों को माने जाने का भी ऐलान करेंगे। 🙏 https://t.co/QkqRoFiYgM
— NEFOWA (@nefowaoffice) January 8, 2020
इससे पहले जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने परिवार से मिलकर उनको ढाँढस बंधाया और कहा पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा मुहैया कराना @UPGovt की जिम्मेदारी है।कर्तव्य निर्वहन में चूक करने वाले @Uppolice के अधिकारी,कार्यवाही से बच नहीं पाएंगे।
पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा मुहैया कराना @UPGovt की जिम्मेदारी है।कर्तव्य निर्वहन में चूक करने वाले @Uppolice के अधिकारी,कार्यवाही से बच नहीं पाएंगे। GreaterNoida के #GaurCity हादसे में पीड़ित परिवार को ढाँढस बांधते हुए। pic.twitter.com/TfDbUnPMw3
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) January 8, 2020
दादरी से विधायक तेजपाल नागर लखनऊ से परिवार से मिलने पहुंचे, बुधवार की शाम करीब चार बजे वह गौर सिटी पहुंचे। गौरव की पत्नी प्रीति से मुलाकात की और पूरी जानकारी ली और आश्वासन दिया कि पुलिस जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार करेगी। साथ ही सरकार, पुलिस और प्रशासन हर सम्भव मदद करेगी।
लखनऊ से सीधे #GreaterNoida के बीटा में 45 मिनट पब्लिक मीटिंग करके तुरंत बाद गौर सिटी में गौरव चंदेल जी के घर गया। उन्हें ढांढ़स बंधाया और आश्वासन दिया कि पुलिस जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार करेगी। साथ ही सरकार, पुलिस और प्रशासन हर सम्भव मदद करेगी। #MLADadri pic.twitter.com/Lem0LGnkiP
— Tejpal Nagar MLA (@tejpalnagarMLA) January 8, 2020
ssp के दावे के बाद २ दिन बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं,
वहीं लोगो को इस बात से भी रोष है की २ दिन बाद भी अभी तक हत्यारों का कुछ पता नहीं चल पाया है I लोगो का कहना है की अगर योगी जी की सरकार ऐसे ही ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में लोगो की जान सुरक्षित नहीं रहेगी तो कैसे वो यहाँ रहेंगे