दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) अगले हफ्ते अपने सभी उम्मीदवारों सूची जारी करने वाली है। पार्टी के अंदरूनी स्तर पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथापच्ची जारी है। अगले चुनाव में जिन मौजूदा विधायकों की टिकट कट रही है, उन्हें बुलाकर पार्टी के शीर्ष नेता समझा-बुझा रहे हैं, ताकि इलेक्शन में विरोधी पार्टी फायदा नहीं उठा ले। अब चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लिहाजा सभी 70 सीटों पर एक साथ प्रत्याशी घोषित होंगे।