main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

मल्टीपॉइंट कनेक्शन : NPCL और बिल्डर/AAO के बीच अब उपभोक्ता के लिए शुरू होगा सस्ती बिजली का दौर ?

एनसीआर खबर I ग्रेनो वेस्ट की हाई राइज सोसाटियों में फिलहाल सस्ती बिजली का दौर आता दिख रहा है I बड़ी संख्या में लोगो का रुझान NPCL से सीधे कनेक्शन लेने की तरफ बढ़ा है I लगभग सभी सोसाइटी के लोगो ने NPCL को अपना लिखित सहमति पत्र बीते दिनों दिया है I जिसके बाद बिल्डर और AAO  ने अपने रेट कम करने शुरू करने के संकेत देने शुरू कर दिए है I

NPCL भी लगातार सभी सोसाटियों में मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित कर रहा है I जिसके बाद आने वाले कुछ दिनों में बिल्डर अगर NPCL से भी कम दामो पर बिजली देना शुरू करे तो आश्चर्य नहीं होगा I

NPCL और बिल्डर के बीच उपभोक्ता को फायदा या नुक्सान ?

हालाँकि इस पुरे मसले पर अलग अलग लोगो की अलग अलग राय है  देखा जाए तो उपभोक्ता के लिए फायदे का सौदा बनता जा रहा है I बिजली चाहे बिल्डर से मिले या NPCL से लेकिन अब फ़्लैट ऑनर के पास अपनी बिजली का विकल्प चुनने की आज़ादी होगी I मोबाइल की तरह बिजली में भी कनेक्शन पोर्टेबलिटी इसका अगला कदम हो सकता है लेकिन लोग अभी NPCL के सरकारी रवैये को लेकर भी रात में होने वाली बिजली की समस्यायों को लेकर आशंकित है I

NPCL के मल्टीपॉइंट  पर बिल्डर और AAO  के समर्थन लोगो की राय

बिल्डर ने कहा है की उनके पास इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है : अमित गुप्ता (अरिहंत अम्बर )

हमारी सोसाइटी में अभी तक AAO का गठन नहीं हुआ है I बिल्डर इसमें इंट्रस्ट नहीं ले रहा है , मल्टीपॉइंट पर हम  लोग ही स्वयं समूह बनाकर NPCL को सहमति पत्र दे रहे है : Gaurav Gupta, AIG Park Avenue, Gaur City 1

जी हाँ, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हम स्प्रिंग मेडोज़ सोसाययटी के सदस्यों ने एन॰पी॰सी॰एल॰ के साथ मिल कर direct electricity connection के लिए प्रयास शुरू किया है। इस सब प्रतिक्रिया में सभी निवासियो ने भी बड़ चड़ कर अपनी जिज्ञासा दिखाई है।  एन॰पी॰सी॰एल॰ की टीम ने बताया कैसे कोई भी अपना लोड बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के बढ़वा सकते है साथ ही साथ प्रीपेड पर २% का अतिरिक्त फ़ायेदा उठा सकते है।  विकास कटियार,स्प्रिंग मेडोज़

NPCL के आने से सभी लोगो को बिजली के बिल में राहत मिलेगी हमारी सोसाइटी में विनय सिंह लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे है : अमित राजपूत हवेलिया वैलेंसिया

मल्टिप्वाइंट कनेक्शन से निश्चित रूप से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा । सबसे बड़ी राहत होगी कि उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के हिसाब से लोड चेंज करने(कम या ज्यादा करने ) की सहूलियत मिलेगी जो अभी उपलब्ध नहीं है : अमिता सक्सेना पंचशील ग्रीन्स

इससे निश्चित ही सस्त्ती बिजली मिलेगी और लोगो को लोड बढ़वाने के लिए बिल्डर या AAO पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा ना ही लोड के नाम पर भारी भरकम रकम देनी पड़ेगी नवीन कुमार, अरिहंत आर्डन

Npcl कनेक्शन पर अधिकतर फ्लैट ओनर की राय पॉजिटिव ही हैं क्योंकि ये सीधा आर्थिक रूप से हमारे फ़ेवर में है लेकिन कुछ दुविधाएं भी है कि इसके बाद का सपोर्ट कौन देगा और कैसे? अभी तो मेन्टेन्स टीम रात में भी फाल्ट अटेंड करते है परंतु क्या NPCL कनेक्शन के बाद भी ऐसी ही सर्विस मिलेगी इसमे थोड़ा संदेह है : आशीष दुबे, ला रेसिडेंसिया

लोगो के पास दो आप्शन होने ये उपभोक्ता के लिए फायदे की बात होगी I इससे सर्विसेज प्रोवाइडर के कार्यो में पारदर्शिता भी आयेगी जो की सिंगल पॉइंट कनक्शन में नहीं हो पा रहा था, मल्टीपॉइंट पर अधिकं बेनिफिट्स के लिए रेसिडेंट्स को सावधानी पूर्वक NPCL और AAO के प्रभावों का आंकलन करना चाहए : आशुतोष प्रसन्न सिन्हा , अरिहंत आर्डन

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button